आजमगढ़:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने धोखाधड़ी गैंग के 03 सदस्यों को किया सूचीबद्ध

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जिले में सक्रिय धोखाधड़ी से जुड़े एक संगठित अपराधी गैंग को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया है। यह गैंग आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए धोखाधड़ी जैसे अपराधों को अंजाम देता था।

Join Us

गैंग का विवरण:
पुलिस के अनुसार, थाना सरायमीर क्षेत्र में सक्रिय इस गिरोह का सरगना परवेज अहमद (पुत्र अशफाक अहमद, निवासी शेरवां, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़) है। परवेज अहमद (49 वर्ष) जिले में संगठित गैंग बनाकर धोखाधड़ी जैसे अपराधों को अंजाम दे रहा था।

गैंग के दो अन्य सदस्य:

  1. नसीम अहमद (पुत्र मैनुद्दीन, निवासी शेरवां, थाना सरायमीर, उम्र 57 वर्ष)
  2. दिवाकर सिंह (पुत्र जिलेदार सिंह, निवासी गोकुलपुर खानकाह, थाना सरायमीर, उम्र 57 वर्ष)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध कर दिया गया है, जिसका कोड नंबर “D-258” होगा। पुलिस ने यह भी कहा कि इस गिरोह के खिलाफ प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार निगरानी रखी जाएगी और जल्द ही कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment