आजमगढ़: थाना बरदह क्षेत्र में हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण:
23 फरवरी 2025 की रात 12:04 बजे श्रीकांत चौहान निवासी भगवानपुर थाना बरदह, आजमगढ़ ने पुलिस को सूचना दी कि 22 फरवरी की शाम 7:20 बजे दो गाड़ियों—एक स्कॉर्पियो (UP 61 AF 7701) और एक स्विफ्ट डिजायर—में सवार 8-9 लोग उनके शोरूम और चाय वाटिका दुकान के सामने रुके। इनमें से कुछ ने उनके घर के गेट के सामने पेशाब करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर 3-4 अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उनके परिवार के अन्य सदस्य बचाने आए, तो हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे श्रीकांत चौहान के भाई रामाकांत, उमाकांत, शशिकांत चौहान और बड़े पिता के बेटे घनश्याम चौहान घायल हो गए। आरोपियों ने गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। इस घटना पर थाना बरदह में मु0अ0सं0 51/25 धारा 3(5),109,351(2),352 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण:
24 फरवरी 2025 को उपनिरीक्षक उमेशचंद्र यादव और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर स्कार्पियो (UP 61 AF 7701) को लसढ़ाखुर्द पुलिया के पास से सुबह 10:55 बजे पकड़ा। स्कार्पियो में तीन अभियुक्त मौजूद थे:
- आकाश राय उर्फ गोलू (पुत्र कौशल राय, निवासी खरकौली, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ) – इसके कब्जे से एक पिस्टल (32 बोर) बरामद हुई।
- हिमांशु राय (पुत्र संतोष राय, निवासी बुढावल, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ)
- गणेश यादव (पुत्र गोरख यादव, निवासी उसरी खुर्द, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ)
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 22 फरवरी को ग्राम भगवानपुर चाय वाटिका के सामने हुई मारपीट और फायरिंग में वे शामिल थे। इस आधार पर मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई और अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास:
आकाश राय उर्फ गोलू:
- मु0अ0सं0 240/24 धारा 115(2),118,333,351(2),352 BNS थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ
- मु0अ0सं0 294/18 धारा 323/504/506 भादवि थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ
- मु0अ0सं0 51/25 धारा 3(5),109,351(2),352 BNS, 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, जनपद आजमगढ़
हिमांशु राय:
- मु0अ0सं0 51/25 धारा 3(5),109,351(2),352 BNS, 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, जनपद आजमगढ़
गणेश यादव:
- मु0अ0सं0 172/23 धारा 323/324/427/504/506 भादवि
- मु0अ0सं0 230/18 धारा 143, 147, 186, 188, 336, 341, 353, 427, 504 भादवि
- मु0अ0सं0 51/25 धारा 3(5),109,351(2),352 BNS, 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, जनपद आजमगढ़
बरामदगी का विवरण:
- एक पिस्टल (32 बोर) – आकाश राय उर्फ गोलू के कब्जे से
- स्कार्पियो वाहन नं0 UP 61AF7701
पूछताछ का विवरण:
गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 22 फरवरी की शाम को उन्होंने ग्राम भगवानपुर में चाय वाटिका के सामने कहासुनी के बाद मारपीट और फायरिंग की थी। घटना में उनके दो अन्य साथी भी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव थाना बरदह, आजमगढ़
- उ0नि0 अम्बुज कुमार राही थाना बरदह, आजमगढ़
- उ0नि0 महेन्द्र प्रताप सिंह थाना बरदह, आजमगढ़
- का0 राजेन्द्र कुशवाहा थाना बरदह, आजमगढ़
पुलिस टीम अभियुक्तों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें –
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना