आजमगढ़,: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेशभर में आयोजित हो रहे PDA चर्चा कार्यक्रम के तहत बलरामपुर में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व आजमगढ़ सदर से नौ बार विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों के कारण देश की आम जनता को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने उनके आदर्शों को अपनाने और सामाजिक समानता की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने इस अवसर पर कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा पिछड़े, दलित और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) चर्चा के नारे की वजह से समाजवादी पार्टी को बड़ी सफलता मिली। यह जीत इस बात का प्रमाण है कि हर वर्ग समाजवादी विचारधारा से जुड़ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि यदि सभी वर्ग एकजुट होकर आगामी चुनाव में भाग लेंगे, तो भाजपा सरकार को सत्ता से हटाया जा सकता है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने और हर वर्ग को समान अवसर और न्याय दिलाने के लिए सभी से समर्थन की अपील की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। उन्होंने समाजवादी पार्टी के समर्थन में अपने विचार रखे और आगामी चुनाव में पार्टी का साथ देने का संकल्प लिया।

- 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आज़मगढ़ में हरिऔध कला केंद्र में झंडारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान
- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न
- आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन