आजमगढ़। थाना मुबारकपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 222 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई 16 फरवरी 2025 को भटौरा अंडरपास के नीचे की गई।

मामले का विवरण
मुखबिर की सूचना पर थाना मुबारकपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने भटौरा अंडरपास के नीचे खड़े एक मैक्सी ट्रक (नंबर UP45T7178) से 222 पेटी शराब बरामद की। यह शराब विंडिज मजेदार ब्रांड की थी, जिसकी बेचने की अनुमन्य तिथि समाप्त हो चुकी थी। ट्रक के चालक जितेंद्र पांडेय पुत्र राम विनोद पांडेय, निवासी ग्राम भीटी, थाना कोतवाली, जनपद मऊ को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के समय अभियुक्त को समय शाम 7:50 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत में लिया गया। इस संबंध में थाना मुबारकपुर पर मुकदमा संख्या 80/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम और 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बरामदगी का विवरण
- मैक्सी ट्रक (वाहन नंबर UP45T7178)
- 222 पेटी अवैध देशी शराब (विंडिज मजेदार ब्रांड)
गिरफ्तार अभियुक्त
- जितेंद्र पांडेय पुत्र राम विनोद पांडेय, निवासी ग्राम भीटी, थाना कोतवाली, जनपद मऊ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस कार्रवाई को थाना मुबारकपुर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। टीम में शामिल अधिकारी:
- थाना मुबारकपुर टीम:
- व.उ.नि. सुरेश सिंह यादव (थाना प्रभारी)
- हे.का. राहुल प्रसाद, का. इजहार अंसारी, म.का. मनीषा भारती
- वाहन: सरकारी वाहन संख्या UP50AG0358
- चालक: हे.का. जयप्रकाश नारायण
- उ.नि. नीरज कुमार शुक्ला, का. अनिल राय, का. श्यामनारायण सिंह।
- आबकारी विभाग टीम:
- रमेश चंद्र पांडेय (निरीक्षक, क्षेत्र-1) और सहयोगी राहुल त्रिपाठी
- प्र.आ.श्रवण यादव, राजेश गौतम, धीरज सिंह, विनय कुमार
- संविदा वाहन संख्या UP32WN9053
- चालक: प्रभुनारायण सिंह
- साजिद अली (निरीक्षक, क्षेत्र-2) और सहयोगी ज्ञान रतन।
विवेचना की जिम्मेदारी:
मामले की विवेचना उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव (प्रभारी चौकी लोहरा) को सौंपी गई है।
पुलिस का बयान:
पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

- हत्या की नियत से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- आजमगढ़ में वायरल आपत्तिजनक वीडियो पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार
- गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता
- आजमगढ़: हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चारपाई व मोटरसाइकिल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस ने वध हेतु ले जाए जा रहे प्रतिबंधित गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार