आज़मगढ़: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 35 लाख का गांजा और ट्रक बरामद

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। थाना सिधारी पुलिस और एसओजी टीम ने 11 फरवरी 2025 को एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 221.820 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 35 लाख रुपये) और एक ट्रक बरामद किया है।सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर के पर्यवेक्षण में थाना सिधारी के प्रभारी निरीक्षक शशिचंद चौधरी और एसओजी टीम प्रभारी संजय कुमार सिंह की टीम को सूचना मिली कि ट्रक नंबर UP61AT2948 में संदिग्ध सामान है। पुलिस टीम ने सुहेलदेव विश्वविद्यालय तिराहे पर घेराबंदी कर ट्रक को रोका। ट्रक चालक ने अपना नाम मनोज यादव (35 वर्ष), निवासी फौलादपुर, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर बताया।

शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें पीछे तीन बोरों में गांजा के कुल 22 बंडल पाए गए। बरामद गांजा का कुल वजन 221.820 किलोग्राम है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

अभियुक्त की स्वीकारोक्ति:

गिरफ्तार अभियुक्त मनोज यादव ने बताया कि ट्रक उनके भाई मौनु यादव के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन मालिक वह स्वयं हैं। यह गांजा असम से लादकर लाया गया था, जिसे मऊ जनपद के सौरभ सिंह नामक व्यक्ति को पहुंचाना था। मनोज ने बताया कि वह इस काम को कई बार कर चुका है और पहली बार पकड़ा गया है।

बरामदगी का विवरण:

  1. गांजा: 221.820 किलोग्राम (कीमत लगभग 35 लाख रुपये)
  2. नकद राशि: 610 रुपये
  3. ट्रक: नंबर UP61AT2948

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना सिधारी में मुकदमा संख्या 57/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

वांछित आरोपी:

इस तस्करी में शामिल सौरभ सिंह, निवासी प्रभुटंडा, थाना रानीपुर, जनपद मऊ फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

गिरफ्तारी में सहयोग करने वाली टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक: शशिचंद चौधरी
  2. एसओजी प्रभारी: संजय कुमार सिंह
  3. अन्य सदस्य: मु. जावेद सिद्दीकी, मु. इस्लाम, सहबान, सर्वेश यादव, सत्येंद्र यादव, अवधेश यादव, मुकुंद लाल मिश्रा, सद्दाम हुसैन, बृजभान, आदित्य कुमार, इंदल यादव, धर्मेंद्र सोनी, और मुकेश यादव।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में बड़ी सफलता है। पुलिस ऐसे अभियानों को और सख्ती से जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें 


Leave a Comment