आजमगढ़, 4 फरवरी 2025 – स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत देवखरी, विकासखंड पल्हनी में आज विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा-कचरा हटाने, झाड़ू लगाने और दवा का छिड़काव करने का कार्य किया गया।
वर्तमान समय में संचारी रोगों के बढ़ते खतरे को देखते हुए, लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया। सफाई कर्मचारियों ने जगह-जगह सफाई कर ग्राम पंचायत को स्वच्छ और रोगमुक्त बनाने की दिशा में प्रयास किया।
इस विशेष सफाई अभियान में गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, महादेव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सरकार के आह्वान पर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देना और बीमारियों से बचाव सुनिश्चित करना है।



यह भी पढ़ें
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना