Azamgarh news:आजमगढ़ के हरिऔध कला भवन केंद्र में ग्लैमरस प्रोडक्शन द्वारा आयोजित इंडिया यूनिवर्स ऑडिशन शो का सफल आयोजन किया गया। इस शो का उद्देश्य देश के प्रतिभाशाली युवाओं और बच्चों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देशभर के बच्चों और युवाओं को उनके टैलेंट को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर प्रदान करना है। खासतौर पर आजमगढ़ के प्रतिभाशाली बच्चों को मंच देने के लिए यह ऑडिशन यहीं आयोजित किया गया, ताकि वे भी बड़े प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह बना सकें और अपने शहर का नाम रोशन कर सकें।
ऑडिशन के दौरान बच्चों की डांस परफॉर्मेंस और मिस्टर एंड मिस वॉक का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। डॉ. निर्मला प्रसाद, जो स्वयं आजमगढ़ से हैं, ने इस शो के माध्यम से स्थानीय बच्चों को बड़े मंच तक पहुंचाने का संकल्प लिया। आमतौर पर इस तरह के आयोजन मुंबई, दिल्ली और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में होते हैं, लेकिन आजमगढ़ के बच्चों को इनका लाभ नहीं मिल पाता। इसी कारण, इस विशेष ऑडिशन को आजमगढ़ में आयोजित किया गया।

शो में कई प्रतिभाशाली प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया, जिनमें मिस्टर विनय कुमार गोंड, प्रिंस, मिस पूनम चौधरी, निमिषा, दीपशिखा, स्वेच्छा सिंह, मिसेज प्रतिमा सिंह, गरिमा सिंह, रंजना, निष्ठा सिंह, देवश्री और परी शर्मा प्रमुख रहे। वहीं, डांस कैटेगरी में निमिषा, गोविंदा, सिमरन, अर्जुन जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगा दिए।

ग्लैमरस प्रोडक्शन द्वारा आयोजित यह शो युवाओं और बच्चों के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आयोजकों को उम्मीद है कि इस मंच से निकली प्रतिभाएं देशभर में अपनी पहचान बनाएंगी और आजमगढ़ का नाम रोशन करेंगी।
प्रमुख टीम:
- ऑर्गेनाइजर: डॉ. निर्मला प्रसाद
- फाउंडर: शाहबाज खान
- डायरेक्टर: दिशिका सिंह
- सीओ ऑर्गेनाइजर: राहुल गुप्ता
- सीईओ: उमंग श्रीवास्तव
- मैनेजमेंट टीम: प्रियांशु स्वरूप, अर्जुन सिराज, जितेंद्र वाजिद, सरफराज, अर्चना पाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना