आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी का विवरण:
थाना जहानागंज पुलिस ने आज दिनांक 01 फरवरी 2025 को इटौरा चौराहे से समय करीब 10:50 बजे गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त राजदेव उर्फ देवानन्द उर्फ देवा और उसकी पत्नी प्रमिला उर्फ परमिला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
मामले की पृष्ठभूमि:
थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अभियुक्त राजदेव उर्फ देवानन्द उर्फ देवा, उसकी पत्नी प्रमिला उर्फ परमिला, और लालबहादुर उर्फ नेता मिलकर एक संगठित अपराधी गिरोह चला रहे थे। ये अपराधी हत्या के प्रयास, मारपीट समेत कई गंभीर मामलों में संलिप्त थे। इनके विरुद्ध गैंग चार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ से अनुमोदन प्राप्त किया गया था, जिसके आधार पर थाना जहानागंज में मु0अ0सं0 36/25 धारा 2(ख)(1)/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें –
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना

प्रमिला उर्फ परमिला:
- मु0अ0सं0 171/19 – धारा 379, 352, 427, 504, 506 भादवि
- मु0अ0सं0 237/19 – धारा 323, 504, 506 भादवि
- मु0अ0सं0 201/20 – धारा 147, 353, 332, 504, 506, 336, 427 भादवि व 7 CLA ACT
- मु0अ0सं0 318/23 – धारा 323, 504, 506, 324, 325, 307 भादवि
- मु0अ0सं0 36/25 – धारा 2(ख)(1), 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट
राजदेव उर्फ देवानन्द उर्फ देवा:
- मु0अ0सं0 148/18 – धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506 भादवि
- मु0अ0सं0 171/19 – धारा 379, 352, 427, 504, 506 भादवि
- मु0अ0सं0 237/19 – धारा 323, 504, 506 भादवि
- मु0अ0सं0 201/20 – धारा 147, 353, 332, 504, 506, 336, 427 भादवि व 7 CLA ACT
- मु0अ0सं0 318/23 – धारा 323, 504, 506, 324, 325, 307 भादवि
- मु0अ0सं0 निल/21 – धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम
- एनसीआर 33/18 – धारा 323, 504, 506 भादवि
- मु0अ0सं0 36/25 – धारा 2(ख)(1), 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट
पुलिस की कार्रवाई जारी:
आजमगढ़ पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि जिले में संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।