Azamgarh news :लूट की साज़िश: झूठ की पटकथा का पर्दाफाश

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh news :आज सुबह एक सनसनीखेज खबर ने आज़मगढ़ के देवगांव कस्बे में हलचल मचा दी। दावा किया गया कि शिव शक्ति इंटरप्राइजेज नामक पेप्सी एजेंसी के दफ्तर से दिनदहाड़े 70 लाख रुपये की लूट हो गई। लूट की खबर सुनते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। डीआईजी आज़मगढ़ सुनील कुमार सिंह और एसएसपी हेमराज मीना ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। लेकिन जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया।


एजेंसी के मालिक शिव कुमार जायसवाल ने पुलिस को बताया कि दो अज्ञात युवक तमंचे लेकर आए, उनके सिर पर हमला किया और बैग में रखे 70 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। लेकिन पुलिस की तेज निगाहों और गहन जांच के बाद यह कहानी धीरे-धीरे झूठ का जाल बनती नजर आई।

  1. सीसीटीवी का खेल: शिव कुमार का दावा था कि एजेंसी का सीसीटीवी सिस्टम खराब था। पुलिस ने आसपास की दुकानों के फुटेज खंगाले, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली।
  2. लोन का दबाव: शिव कुमार ने 2023-24 में 1.05 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसे चुकाने में वह असमर्थ थे। उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी, और इस वजह से उन्होंने इस झूठी लूट का प्लान बनाया।
  3. इंश्योरेंस क्लेम का लालच: गहन पूछताछ के बाद शिव कुमार ने कबूल किया कि उन्होंने अपने इंश्योरेंस क्लेम के लिए यह झूठी कहानी रची थी।

पुलिस ने शिव कुमार जायसवाल और उनके ऑपरेटर जेबा निषाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment