Azamgarh news:आजमगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अतरौलिया बाजार स्थित शिव ट्रेडर्स, प्रोपराइटर अशोक कुमार के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। सहायक आयुक्त (खाद्य) श्री श्रवण कुमार मिश्र के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में न्यू ट्री प्लस ब्रांड के रिफाइण्ड सोयाबीन तेल के 660 टीन जब्त किए गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹13,30,000 है।
छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 और विनियम 2011 के उल्लंघन की आशंका में तेल का नमूना परीक्षण के लिए संग्रहित किया गया। विभाग ने मौके पर ही तेल को सीज कर दिया।
यह भी पढ़ें
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना
सहायक आयुक्त (खाद्य) श्री श्रवण कुमार मिश्र ने कहा, “जिन खाद्य कारोबारियों के पास वैध पंजीकरण और अनुज्ञप्ति नहीं है, वे जल्द से जल्द इसे प्राप्त करें। अन्यथा, ऐसे कारोबारियों पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।” इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी, सुचित प्रसाद, लालमणि यादव, और शीत कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जनसामान्य से अपील की गई है कि वे खाद्य पदार्थ खरीदते समय सतर्क रहें और यदि कोई मिलावटी उत्पादों की जानकारी मिले तो तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचित करें।
आजमगढ़ में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ यह सख्त कदम आम जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है। यह कार्रवाई भविष्य में मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए एक संदेश है।