Azamgarh News:सिधारी थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आधार नंबर और बायोमेट्रिक क्लोनिंग के जरिए दूसरों के बैंक खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से बड़ी संख्या में तकनीकी उपकरण और नकदी बरामद की है।
गिरफ्तारी का विवरण
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग मूसेपुर के पास छापेमारी कर अभियुक्त संजय कुमार (20 वर्ष), निवासी महाराजगंज, आजमगढ़, और अनुराग सिंह (19 वर्ष), निवासी फरीदाबाद, हरियाणा को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के पास से 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 5 फर्जी अंगूठे के क्लोन, दो बायोमेट्रिक मशीनें, 23 बंद सिम कार्ड, तीन फर्जी आधार कार्ड, और ₹16,740 नकद बरामद हुए।
अपराध करने का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए सिम कार्ड प्राप्त करते थे। इन सिम कार्डों का इस्तेमाल कर AEPS (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली) की फर्जी आईडी जैसे स्पाइस मनी पे, विंगो, रेजरपे, और एयरटेल मित्रा बनाकर बैंक खातों से पैसे निकालते थे। बायोमेट्रिक क्लोनिंग के जरिए दूसरों के अंगूठे और आधार नंबर का उपयोग कर अवैध ट्रांजैक्शन किए जाते थे।
पुलिस टीम की कार्यवाही
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सिधारी थाने में मुकदमा संख्या 03/2025, धारा 319(2), 318(4), 336(2), 338, 336(3), और 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बरामदगी का विवरण
- 03 मोबाइल फोन
- 01 लेनोवो लैपटॉप चार्जर सहित
- 05 फर्जी अंगूठे के क्लोन
- 02 बायोमेट्रिक मशीनें
- 23 बंद लिफाफे में सिम कार्ड
- 03 फर्जी आधार कार्ड
- ₹16,740 नगद
गिरफ्तार करने वाली टीम
इस कार्रवाई में सिधारी थाना के उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह, साइबर सेल के उपनिरीक्षक मोहम्मद अबूशाद, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश जायसवाल, मुकेश भारती, सर्वेश यादव और कांस्टेबल आदित्य कुमार, राहुल सिंह, सत्येंद्र यादव शामिल थे।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर दिया है। इस कार्रवाई से साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें –
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना