Azamgarh News:होटल में फायरिंग करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

AzamgarhNews:थाना कोतवाली पुलिस ने रामनाथ होटल बंधा रोड पर फायरिंग करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, 19 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, छह मोबाइल फोन और 2000 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।

घटना का विवरण:

यह मामला 1 जनवरी 2025 को सामने आया, जब वादी उपनिरीक्षक लाल बहादुर बिंद को सूचना मिली कि रामनाथ होटल के सामने फायरिंग हुई है। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि विवाद होटल में खाने-पीने की बात को लेकर हुआ। अभियुक्तों में से एक, कृष्ण कुमार सिंह (लाइसेंसी रिवाल्वर धारक), ने अपने साथियों के उकसावे पर होटल के कर्मचारियों को डराने और जान से मारने की नीयत से फायर किया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें प्राइवेट बस अड्डे से रात 11:30 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त हैं:

  1. विक्की चौहान (38), निवासी कोडर अजमतपुर, आजमगढ़।
  2. कृष्ण कुमार सिंह (50), निवासी करतालपुर, आजमगढ़।
  3. भूपेंद्र ठाकुर (33), निवासी जयपुर, कोरापुट, ओडिशा।
  4. चिरंजीवी पटनायक (38), निवासी जामुंडा, कोरापुट, ओडिशा।

बरामदगी:

  • एक लाइसेंसी रिवाल्वर (32 बोर)
  • 19 जिंदा कारतूस (32 बोर)
  • एक खोखा कारतूस
  • छह मोबाइल फोन
  • 2000 रुपये नगद

पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 109, 3(5), 125, 324(6) बीएनएस और 25/30 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय को भेजा गया।

यह घटना होटल में आम जनता की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को संभाला गया, और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment