Fri. Dec 20th, 2024

Azamgarh News:बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ आजमगढ़ में सघन अभियान, तीन बाल श्रमिक मुक्त

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News: आज दिनांक 05 दिसंबर 2024, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 के ऑपरेशन बचपन अभियान के तहत जनपद आजमगढ़ में बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHT) के पर्यवेक्षण में थाना AHT और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने अतरौलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट्स, ऑटोमोबाइल की दुकानों और गैराजों में चेकिंग की।

अभियान के दौरान तीन बाल श्रमिक कार्य करते हुए पाए गए। इन बच्चों को मौके पर उनके परिजनों को बुलाकर चेतावनी देते हुए सुपुर्द किया गया। साथ ही परिजनों को निर्देश दिया गया कि भविष्य में बच्चों से श्रम न कराया जाए। संबंधित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के खिलाफ श्रम विभाग द्वारा अधिनियम का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी की गई।

जनजागरूकता पर जोर
संयुक्त टीम ने दुकानदारों और जनता को बाल श्रम न कराने के लिए प्रेरित किया। मिठाई की दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट्स, और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बाल श्रम निषेध के पोस्टर लगाए गए। साथ ही टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों जैसे 108, 112, 1090, 1930, 1098, 1076, 181 आदि की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।

अभियान में शामिल अधिकारी और कर्मचारी

  1. श्री पवन कुमार सोनकर, सहायक श्रमायुक्त आजमगढ़
  2. श्री रोहित प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़
  3. श्री विशाल श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़
  4. श्री देवेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़
  5. अभयराज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, थाना AHT आजमगढ़
  6. का0 आशीष प्रताप सिंह, थाना AHT आजमगढ़
  7. म0का0 अर्चना तिवारी, थाना AHT आजमगढ़
  8. म0का0 पूनम द्विवेदी, थाना AHT आजमगढ़

यह अभियान बाल श्रम उन्मूलन के प्रति प्रशासन की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जनता को इस दिशा में सहयोग देकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित करने का आह्वान किया गया।

यह भी पढ़ें

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *