Azamgarh News:मेंहनगर थाना क्षेत्र के बाबू की खजूरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
घटना बाबू की खजूरी गांव की है, जहां इशिता नामक विवाहिता सोमवार शाम अपने घर के भीतर फंदे से लटकी मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इशिता ने दो साल पहले अपने ही गांव के आलोक पांडेय से प्रेम विवाह किया था। आलोक पेशे से पुजारी हैं और गांव के आसपास पूजा-पाठ कराते हैं।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका की मां राधिका सिंह और बहन ने मोर्चरी हाउस पर पहुंचकर घटना को लेकर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। मां का कहना है कि घटना से कुछ घंटे पहले ही इशिता ने वीडियो कॉल पर बात की थी, जिसमें उसने अपने शरीर पर चोट के निशान दिखाए और बताया कि ससुराल वालों ने उसे मारा-पीटा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इशिता ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी।
परिजनों ने यह भी कहा कि घटना की सूचना ससुराल पक्ष की ओर से नहीं दी गई। उन्हें इस बारे में पुलिस और गांव के अन्य लोगों से जानकारी मिली।
घटना के वक्त पति था घर से बाहर
घटना के समय मृतका का पति आलोक पांडेय किसी काम से शहर गया हुआ था। घर पर इशिता अपनी दो माह की बच्ची और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ थी।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इशिता की मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ससुराल पक्ष और अन्य गवाहों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
मृतका के परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें–
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द