Azamgarh News:आजमगढ़ के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र स्थित बहेरा ग्राम सभा में बृहस्पतिवार को भागीदारी पार्टी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे। अपने संबोधन में उन्होंने पार्टी की ताकत और मजबूती का उल्लेख करते हुए कहा कि आज उनकी ताकत को देखकर देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को उन्हें बुलाना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें बुलाकर 22 मिनट तक बातचीत की, जो उनकी शक्ति का एक और उदाहरण है।
राजभर ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के साथ अपने रिश्ते को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे भाजपा के गुलाम नहीं, बल्कि उनके सहयोगी हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के 77 सालों के बाद भी वंचित और शोषित समाज को केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस पर वे और उनकी पार्टी अब उनकी भागीदारी की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम जागें और भागीदारी की इस लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाएं।
कैबिनेट मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जातीय जनगणना करवाकर ही समाज के पिछड़े वर्ग की असल ताकत का पता चलेगा। उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों की एक फौज को मैदान में उतारने का दावा किया और कहा कि इस फौज के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि हर गांव से 25 लोगों का चयन पात्रता के आधार पर किया जाएगा, जिन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस सर्वे का काम फिलहाल चल रहा है।
मंत्री ने भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार करेगा, तो उसे इसका खामियाजा तुरंत भुगतना पड़ेगा।
कार्यक्रम में भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रजापति, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री महेश चंद्रा और भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कन्हैया निषाद समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें–
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना