दिवाली और छठ पूजा के मौके पर देशभर से लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। कई यात्रियों ने महीनों पहले ही टिकट बुक करवा लिया था, जबकि कुछ बिना टिकट ही किसी तरह अपने घर पहुंचने की कोशिश में हैं। इसी बीच मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 9 यात्री घायल हो गए। इनमें से 2 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बांद्रा स्टेशन पर हादसा, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
बीएमसी के अनुसार, बांद्रा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 22921 से यात्रा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। भीड़ इतनी अधिक थी कि प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर भगदड़ मच गई। हादसे में घायल हुए यात्रियों को बांद्रा के बाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 9 घायलों में से 7 की स्थिति स्थिर है, जबकि 2 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्लेटफॉर्म पर अव्यवस्था का आरोप
हादसे के बाद रेलवे प्रशासन पर सुरक्षा इंतजामों की कमी का आरोप लगाया जा रहा है। प्लेटफॉर्म पर कुछ आरपीएफ जवान तैनात थे, जो यात्रियों को कतार में लगने का अनुरोध कर रहे थे। लेकिन ट्रेन के आते ही भीड़ ने कतार को तोड़ दिया और लोग एक-दूसरे पर चढ़कर डिब्बों में घुसने लगे। भगदड़ के दौरान लोगों के कपड़े फट गए, और उनका सामान प्लेटफॉर्म पर बिखरा हुआ मिला। प्लेटफॉर्म पर जगह-जगह खून फैला होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ की जानकारी
पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने बताया कि ट्रेन संख्या 22921 मुंबई से गोरखपुर के लिए संचालित की जाती है। इस ट्रेन के सभी डिब्बे जनरल (अनारक्षित) होते हैं। ट्रेन को शाम 5:15 पर रवाना होना था, लेकिन त्योहार के सीजन को देखते हुए इसे 2-3 घंटे पहले ही प्लेटफॉर्म पर खड़ा कर दिया गया ताकि यात्री आराम से चढ़ सकें। लेकिन प्लेटफॉर्म पर आने से पहले ही यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ना शुरू कर दिया।
सीपीआरओ ने यह भी बताया कि इस साल पिछले साल की तुलना में कई अधिक होलीडे स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। केवल मुंबई से ही देशभर के विभिन्न स्टेशनों के लिए 87 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके बावजूद प्लेटफॉर्म पर इतनी भीड़ होने के कारण यह हादसा हुआ।