आजमगढ़:थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित/फरार अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक वांछित साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमर शर्मा उर्फ गोलू उर्फ बन्टा (पुत्र देवकुमार शर्मा, निवासी K83 समीप शनि बाजार चौक मोहन, मोहन गार्डेन, उत्तम नगर, नई दिल्ली; मूल पता ग्राम बसरेहर, थाना बसरेहर, जिला इटावा, उम्र 29 वर्ष) है।  

पूर्व घटना/इतिहास  
दिनांक 02 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली, आजमगढ़ में मु.अ.सं. 298/25 धारा 317(2)/318(4)/319(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में पहले भी तीन अभियुक्तों —  
1. अंजेश सरोज पुत्र रामबचन पासवान (ग्राम रसूलपुर, थाना रानीपुर, जनपद मऊ)  
2. आदित्य सिंह पुत्र अजय सिंह (ग्राम जमीनभीख, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़)  
3. दीपक पुत्र हरेन्द्र (ग्राम हाफिजपुर चट्टी, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ)  
— को गिरफ्तार किया जा चुका है।  

 बरामदगी  
पूर्व में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में निम्न सामान बरामद हुए थे:  
- 02 नए मोबाइल (Vivo V2427 और Oppo Reno 13 CPH2689)  
- 05 पुराने/प्रयोगशुदा मोबाइल  
- 07 विभिन्न बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड  
- 03 चेक बुक  
- ₹2,500 नकद  

  
मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अभियुक्त अमर शर्मा उर्फ गोलू उर्फ बन्टा को दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को सायं 6 बजे गुरुग्राम न्यायालय (हरियाणा)में हिरासत में लिया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम को ₹10,000 के पुरस्कार की घोषणा की गई है।  


पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह अपने साथी दीपक उर्फ रोहन के साथ दिल्ली में एक कॉल सेंटर चलाता था। गिरोह के सदस्य ग्राहकों को झांसा देकर उनके क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करते और उस धनराशि को अपने बैंक या वॉलेट अकाउंट में स्थानांतरित करते थे। बाद में यह राशि BEMOW लिंक के माध्यम से मोबाइल या अन्य सामान खरीदने में उपयोग की जाती थी।  
 गिरफ्तारी टीम  
- उ.नि. सौरभ त्रिपाठी  
- हे.का. सर्वेश विक्रम  
- का. बसन्त  
- का. अभय सिंह  

Leave a Comment