सरायमीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों की भारी खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार (IPS) के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन सिंह तथा क्षेत्राधिकारी फूलपुर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सरायमीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

 15 अक्तूबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार अपनी टीम के साथ कस्बा सरायमीर पुलिस बूथ के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुहल्ला सुसहटी में एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे बेच रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची और एक व्यक्ति को बड़ी मात्रा में पटाखे सजाते हुए पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नितिन गुप्ता पुत्र गिरीधर प्रसाद निवासी ग्राम सुसहटी, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़** बताया। तलाशी में उसकी दुकान से विभिन्न प्रकार के पटाखों से भरे एक बड़ा गत्ता, एक छोटा गत्ता और तीन बोरों** में रखी विस्फोटक सामग्री बरामद हुई, जिसका कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी ने स्वीकार किया कि दीपावली के मौके पर बिक्री के लिए उसने ये पटाखे अवैध रूप से लाए थे।

बरामद वस्तुओं में शामिल 
- मोरी छाप पटाखा – 100 पैकेट  
- महाबीर छाप छूरछूरी – 60 पैकेट  
- चिमा छाप पटाखा – 60 पैकेट  
- स्पेरेन्ट लगा – 03 पैकेट  
- कमांडो बम पटाखा – 20 पीस  
- लाईट छूरछूरी – 120 पैकेट  
- चकरी – 05 पीस  
- सुतरी पटाखा माउस – 06 पैकेट  
- रॉकेट बम – 10 पैकेट  
- ताज पटाखा (50 लड़ी MV, CossAiv) – 25 पीस  
- मिट्टी का अनार – 97 पीस  

कानूनी कार्रवाई:  
अभियुक्त के विरुद्ध **मु0अ0सं0 – 422/2025 धारा 9(B)(1)(A) विस्फोटक अधिनियम 1984** व **125, 287 बी.एन.एस.** के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. प्र0नि0 निहार नन्दन कुमार  
2. का0 सागर सिंह  
3. का0 विभयनारायण दूबे  
4. का0 अजीत तोमर  
5. का0 आलोक शुक्ला  

Leave a Comment