तहबरपुर पुलिस ने चोरी के सामान और अवैध असलहे के साथ 2 अभियुक्तों को दबोचा

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। थाना तहबरपुर पुलिस ने चोरी के सामान और अवैध असलहा बरामद करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उ0नि0 मानचन्द्र यादव के नेतृत्व में की गई।
दिनांक 06 अगस्त 2025 को ग्राम बसही बंदेदासपुर में छत के रास्ते घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने LCD टीवी, इंडक्शन चूल्हा, मेकअप किट और लेडीज बैग सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस संबंध में वादी वंशु चौरसिया की तहरीर पर थाना तहबरपुर में मामला दर्ज कर पुलिस लगातार पतारसी में जुटी थी।
दिनांक 10 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने करियावर अंडरपास के पास से अभियुक्त

  1. सचिन कुमार पुत्र नगीना लाल, निवासी धनियाकुण्डी, तहबरपुर
  2. धन्जू गौड़ पुत्र जोखन गौड़, निवासी तहबरपुर
    को गिरफ्तार किया।
    अभियुक्त सचिन के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, नकद ₹630 और INFINIX कंपनी का 32 इंच LCD टीवी बरामद हुआ।
    अभियुक्त धन्जू गौड़ के पास से ₹520 नकद, लाल रंग की मेकअप किट, MAGSON कंपनी का इंडक्शन चूल्हा और महरून रंग का लेडीज बैग मिला।
  3. पूछताछ में दोनों ने 06 अगस्त की चोरी की घटना को स्वीकार किया और बताया कि वे सामान बेचने जा रहे थे। साथ ही 04 अगस्त को शेखुपुर बाजार में दुकानों का ताला तोड़कर ₹3500 चोरी करने की बात भी कबूल की। अभियुक्तों ने बताया कि सुरक्षा के लिए चोरी के समय तमंचा रखते थे।
  • मु0अ0सं0 178/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस
  • मु0अ0सं0 180/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस
  • मु0अ0सं0 182/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तारी टीम

  • उ0नि0 मानचन्द्र यादव
  • उ0नि0 लोकेशमणि त्रिपाठी
  • का0 अभिषेक सिंह
  • का0 ताहिर अली

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया।

Join Us

Leave a Comment