आजमगढ़ पुलिस ने थाना सिधारी क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर को चोरी के आभूषण और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी का विवरण
चौकी प्रभारी मूसेपुर उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा ने 10 अगस्त 2025 को नरौली चौराहे के पास पुलिया के समीप से अभियुक्त बृजेश कुमार उर्फ मलिक (पुत्र निरंकार, निवासी गजहड़ा, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र 26 वर्ष) को सुबह 11:42 बजे गिरफ्तार किया।
बरामदगी
अभियुक्त के पास से बरामद सामान —
- 01 अंगूठी (पीली धातु)
- 01 मंगलसूत्र (पीली धातु)
- 01 नथिया (पीली धातु)
- 01 पायल (सफेद धातु)
- 01 रोल्ड गोल्ड सिकड़ी (पीली धातु)
- ₹8,200 नकद
जुर्म का खुलासा
अभियुक्त पर थाना सिधारी और अन्य थानों में दर्ज कई चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। इनमें शामिल हैं —
- मुकदमा संख्या 282/2025 (धारा 303(2) बीएनएस) – महिला का बैग काटकर आभूषण चोरी।
- मुकदमा संख्या 286/2025 (धारा 305 बीएनएस) – महिला के गले से लाकेट काटकर चोरी।
- मुकदमा संख्या 668/2024 (धारा 331(3)/305 बीएनएस) – घर में ताला तोड़कर सोना-चांदी व नकदी चोरी।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त के खिलाफ पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, अपहरण, पाक्सो एक्ट, और रेल थाना मऊ में दर्ज चोरी के केस शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि अभियुक्त एक शातिर अपराधी है और क्षेत्र में कई घटनाओं में शामिल रहा है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
