अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को मिली जान से मारने की धमकी

शेयर जरूर कीजिए.

धर्मांतरण और कट्टरपंथ के खिलाफ मुखर आवाज़ उठाने वाले विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को जान से मारने की धमकियां मिलने का मामला सामने आया है। संगठन ने आरोप लगाया है कि राय को सऊदी अरब, पाकिस्तान और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लगातार धमकियां मिल रही हैं। परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपते हुए गोपाल राय को Z श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है।

परिषद के अनुसार, यह पूरा विवाद 24 जून से शुरू हुआ जब गोपाल राय के नेतृत्व में परिषद की एक टीम बलरामपुर के उतरौला गांव पहुँची। यहां छागर बाबा उर्फ जमालुद्दीन पर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश का आरोप लगा। गोपाल राय ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय और अपर पुलिस महानिदेशक को दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रशासन ने उसके कब्जे से सरकारी ज़मीन पर बनी अवैध आलीशान कोठी को भी ध्वस्त कर दिया।

इसके बाद 3 जुलाई को गोपाल राय ने बलरामपुर में 15 मुस्लिम परिवारों की ‘घर वापसी’ कराई। परिषद का दावा है कि इसी के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। इन धमकियों के पीछे अंतरराष्ट्रीय स्रोतों के साथ-साथ आज़मगढ़ के बम्हौर गांव और बलरामपुर निवासी जावेद का नाम सामने आया है। इस संबंध में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

संगठन ने यह भी दावा किया कि इससे पहले वाराणसी और जम्मू में गोपाल राय पर हमले की कोशिश हो चुकी है। परिषद का कहना है कि लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए गोपाल राय को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि वे बिना किसी डर के अपने कार्य को आगे बढ़ा सकें।

Join Us

Leave a Comment