थाना जीयनपुर पुलिस को बड़ी सफलता, गैर-इरादतन हत्या में वांछित दो और अभियुक्त गिरफ्तार, अब तक कुल 6 आरोपी पहुंच चुके हैं जेल

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। थाना जीयनपुर क्षेत्र में हुई एक गंभीर मारपीट व गैर-इरादतन हत्या के मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को घटना में वांछित दो अभियुक्तों को चुनहवा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकार इस मामले में अब तक कुल 6 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

मामला दिनांक 21 जुलाई 2025 की शाम करीब 7 बजे का है, जब हरैया गांव में पुरानी रंजिश के चलते 11 नामजद लोगों ने मिलकर माया पत्नी अजय के देवर संदीप और देवरानी मन्जू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर पीड़िता के पति अजय जब उन्हें बचाने पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में अजय को पीएचसी हरैया ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं संदीप और मन्जू की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

घटना की रिपोर्ट माया द्वारा थाना जीयनपुर में दर्ज कराई गई, जिस पर मु0अ0सं0 288/2025 धारा 3(5)/115(2)/105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।

  1. 22 जुलाई को पुलिस ने चन्द्रेश पुत्र बलकरन, सुरेन्द्र पुत्र जयकरन, व सुनैना पत्नी सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
  2. 23 जुलाई को आशीष पुत्र स्व. हरिश्चन्द्र को गिरफ्तार किया गया।
  3. 25 जुलाई को उ0नि0 गोपाल प्रसाद मौर्या व टीम द्वारा शातिर अभियुक्त साधू उर्फ शैलेन्द्र (उम्र 34) पुत्र स्व. रामवृक्ष तथा देवाशीष (उम्र 24) पुत्र राजेश को चुनहवा चौराहा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो लाठी-डंडे भी बरामद किए हैं।

  • मु0अ0सं0 171/2018 – धारा 323/325/452/504/506 भादवि
  • मु0अ0सं0 288/2025 – धारा 3(5)/115(2)/105 बीएनएस
  1. उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद मौर्या
  2. हे.का. राजीव कुमार मिश्रा
  3. का. निलेश प्रताप सिंह – थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़

थाना जीयनपुर पुलिस की तत्परता और सक्रियता के चलते इस गंभीर मामले में तेजी से कार्रवाई हो रही है। पुलिस का कहना है कि शेष फरार अभियुक्तों की भी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Join Us

Leave a Comment