फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जिले के छह सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब शिकोहाबाद थाने में तैनात सिपाही प्रदीप ठाकुर ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की। यह स्टेटस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अन्य सिपाहियों द्वारा फेसबुक व व्हाट्सएप पर भी शेयर किया गया। इससे सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया।
सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौरभ दीक्षित से मुलाकात कर सिपाही की शिकायत दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल सीओ सदर चंचल त्यागी को जांच सौंपी।
शुक्रवार को सीओ सदर की रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि सिपाही प्रदीप ठाकुर ने वाकई आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे पांच अन्य सिपाहियों – मुख्य आरक्षी कुलदीप, आरक्षी राहुल, आरक्षी अमित, आरक्षी अरुण और आरक्षी सौरभ – ने वायरल किया। ये सभी सिपाही थाना नारखी, थाना शिकोहाबाद, पुलिस कार्यालय और अयोध्या में तैनात थे। एसएसपी ने सभी छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि अन्य सिपाहियों द्वारा भी पोस्ट को आगे बढ़ाने की सूचना मिली है, जिनकी जांच जारी है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग ने सभी कर्मियों को चेतावनी दी है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की राजनीतिक या आपत्तिजनक गतिविधियों से दूर रहें।


- दीदारगंज पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद
- फिरोजाबाद: अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी, छह सिपाही निलंबित, अन्य की जांच जारी
- यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नई व्यवस्था: दुकानदार का नहीं, दुकान का नाम लिखना होगा अनिवार्य, क्यूआर कोड से होगी पहचान
- संभल में दर्दनाक सड़क हादसा: दूल्हे समेत 8 की मौत, तेज रफ्तार बोलेरो दीवार से टकराई
- पटना में सनसनी: मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, छह साल पहले बेटे की भी हो चुकी है हत्या

- दीदारगंज पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद
- फिरोजाबाद: अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी, छह सिपाही निलंबित, अन्य की जांच जारी
- यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नई व्यवस्था: दुकानदार का नहीं, दुकान का नाम लिखना होगा अनिवार्य, क्यूआर कोड से होगी पहचान
- संभल में दर्दनाक सड़क हादसा: दूल्हे समेत 8 की मौत, तेज रफ्तार बोलेरो दीवार से टकराई
- पटना में सनसनी: मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, छह साल पहले बेटे की भी हो चुकी है हत्या