हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा सृष्टि राय को NEET-2025 में देशभर में 167वीं रैंक हासिल करने पर सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव रहे। उनके साथ निदेशिका श्रीमती कंचन यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी. उथुप तथा उपप्रधानाचार्य श्री संजय कुमार विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण, अंग वस्त्रम् और स्मृति चिह्न भेंट कर सृष्टि राय को सम्मानित किया।प्रबंधक श्री यादव ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर सृष्टि राय को हार्दिक बधाई दी और उनके अभिभावकों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “सृष्टि राय आज के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा हैं। ऐसे प्रयासों से विद्यालय का नाम भी रोशन होता है।”
प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी. उथुप ने सृष्टि को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह गौरव का क्षण है। सृष्टि ने पूरे विद्यालय को गौरवान्वित किया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।” उन्होंने अन्य छात्रों को भी सृष्टि के संघर्ष और समर्पण से प्रेरणा लेने की सलाह दी।इस अवसर पर स्कूल के कई शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समस्त विद्यालय परिवार ने सृष्टि राय की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


- दीदारगंज पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद
- फिरोजाबाद: अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी, छह सिपाही निलंबित, अन्य की जांच जारी
- यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नई व्यवस्था: दुकानदार का नहीं, दुकान का नाम लिखना होगा अनिवार्य, क्यूआर कोड से होगी पहचान
- संभल में दर्दनाक सड़क हादसा: दूल्हे समेत 8 की मौत, तेज रफ्तार बोलेरो दीवार से टकराई
- पटना में सनसनी: मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, छह साल पहले बेटे की भी हो चुकी है हत्या