दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ में व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, राज्यकर विभाग के संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) श्रीराम सरोज, अपर आयुक्त (अपील) श्री हरिलाल प्रजापति, तथा संयुक्त आयुक्त (एसआईबी) श्री निलेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भामाशाह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया गया, जिसका सीधा प्रसारण हरिऔध कला केन्द्र में उपस्थित जनसमूह को दिखाया गया।
कार्यक्रम में जनपद के सर्वोच्च करदाताओं – एआई ऑटोमोबाइल, मातादीन रतनलाल, क्यूजे मोटर्स, दीप ऑटो और हिमालय स्कूटर्स के प्रतिनिधियों को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राज्यकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उद्योग विभाग, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग तथा डीसी एनआरएलएम द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जिससे व्यापारी समुदाय को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिससे आयोजन का माहौल उल्लासपूर्ण बना रहा।
इस अवसर पर उपायुक्त (प्रशासन) राज्यकर श्री धीरज कुमार राय, उपायुक्त राज्यकर खंड-5 श्री संजय कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त राज्यकर खंड-1 श्री राकेश कुमार शुक्ला, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने व्यापारिक समुदाय और शासन-प्रशासन के बीच संवाद एवं सहयोग की दिशा में एक सशक्त मंच प्रदान किया।



- आजमगढ़:ऑपरेशन कनविक्शन के तहत पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध नशीले पदार्थ रखने के आरोप में आरोपी को 5 माह की सजा व ₹10,000 का जुर्माना
- “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान में पुलिस की बड़ी सफलतागैंगेस्टर एक्ट के आरोपी को 8 वर्ष की सजा, ₹5000 का जुर्माना
- शिब्ली कॉलेज में सुहेलदेव विश्वविद्यालय का दीक्षारंभ समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न
- ”सुशाइमो इंटरनेशनल लिमिटेड को मिला सर्वश्रेष्ठ अभियांत्रिकी परामर्श संस्था का सम्मान
- चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस