मारपीट के मामले में फरार वारंटी अभियुक्त श्रीकांत उर्फ बब्बी गिरफ्तार, न्यायालय ने जारी की थी कुर्की की कार्रवाई

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: थाना तरवां क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2020 में मारपीट की एक गंभीर घटना में वांछित चल रहे वारंटी अभियुक्त श्रीकान्त उर्फ बब्बी पुत्र लालता प्रसाद, निवासी ग्राम महुवारी, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त लंबे समय से फरार था और न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट व कुर्की आदेश के बावजूद गिरफ्त से बाहर था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर 2020 की रात लगभग 11:30 बजे वादी प्रवीण कुमार दुबे पुत्र स्व. बृजेश कुमार दुबे निवासी महुवारी के घर में चन्द्रभान सिंह, छोटू सिंह एवं श्रीकान्त उर्फ बब्बी ने घुसकर मारपीट की थी, जिसमें वादी और उनके परिजन घायल हो गए थे। घटना के संबंध में थाना तरवां में मु0अ0सं0 191/2020 धारा 323, 325, 452, 506 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित की जा चुकी थी।

अभियुक्त श्रीकान्त उर्फ बब्बी लगातार फरार चल रहा था, जिसके चलते माननीय न्यायालय द्वारा 29 नवंबर 2024 को धारा 83 सीआरपीसी के अंतर्गत कुर्की की कार्यवाही का आदेश जारी किया गया था। आदेश के अनुपालन में 8 जनवरी 2025 को पुलिस द्वारा कुर्की की कार्यवाही की गई, बावजूद इसके अभियुक्त पकड़ से बाहर रहा।

आज दिनांक 30 जून 2025 को उपनिरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह एवं उनकी टीम ने सूचना के आधार पर अभियुक्त श्रीकान्त उर्फ बब्बी को उसके घर से दोपहर 12:40 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार व कांस्टेबल प्रदीप साह (पीआरबी 6211) शामिल रहे.

Join Us

Leave a Comment