साइबर थाना आजमगढ़ की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी सीबीआई और एंटी करप्शन अधिकारी बनकर ₹35 लाख की ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गुजरात के भावनगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरवैया कौशिक और भगीरथ सिंह जाला के रूप में हुई है, जो पेशेवर साइबर अपराधियों के संपर्क में रहकर बड़े स्तर पर लोगों को ठगते थे।
दिनांक 23 फरवरी 2025 को पीड़ित व्यक्ति द्वारा साइबर थाना आजमगढ़ में लिखित शिकायत दी गई थी कि अज्ञात नंबर से कॉल कर खुद को CBI अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने जांच के नाम पर डराकर-धमकाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया और कई बार में लगभग ₹35 लाख की रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली।
मामले में साइबर थाना पर मु0अ0सं0 08/2025 धारा 318(4), 319(2), 204, 351(4), 337, 338 BNS व 66C, 66D IT Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक विभा पाण्डेय द्वारा की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में, विवेचक निरीक्षक विभा पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद यादव व साइबर सेल की टीम को भावनगर, गुजरात रवाना किया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
- सरवैया कौशिक पुत्र संजय भाई सरवैया, निवासी ए-डिवीजन, मफतनगर, बाल्मिकिवास, भावनगर, गुजरात
- भगीरथ सिंह जाला पुत्र अरविन्द सिंह, निवासी 147/B पटेलनगर, चित्रा, भावनगर, गुजरात
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को डराते, डिजिटल अरेस्ट करते और फर्जी खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। बाद में ATM, चेक और अंगडिया सेंटर (जनसेवा केंद्र की तरह) के माध्यम से पैसे की निकासी कर उसे साइबर गिरोह के बताए पते पर भेज देते थे। इसके बदले उन्हें मोटी रकम कमीशन के तौर पर मिलती थी।
- किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
- OTP, पासवर्ड और बैंक जानकारी किसी से साझा न करें।
- अज्ञात नंबरों की कॉल पर सावधानी बरतें।
- डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई प्रक्रिया पुलिस या CBI में नहीं होती। ऐसे कॉल पूरी तरह फर्जी होते हैं। जागरूक रहें और दूसरों को भी सतर्क करें।
👮♂️ गिरफ्तार करने वाली टीम:
- निरीक्षक विभा पाण्डेय, साइबर थाना आजमगढ़
- उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद यादव
- मु0आ0 ओमप्रकाश जायसवाल
- आरक्षी सभाजीत मौर्य, मो0 एजाज खान, विकाश कुमार – साइबर थाना आजमगढ़



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना