जिले के मिर्जापुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम असगरा मुस्तफाबाद के बच्चों को अब पढ़ाई के लिए महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार-II के प्रयास से यहां 04 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय का निर्माण होने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए दस एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप संचालित होगा। प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई पूरी तरह निःशुल्क होगी। यहां लगभग 1500 छात्र-छात्राओं को आधुनिक एवं गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
विद्यालय परिसर में 30 आधुनिक क्लासरूम, स्मार्ट क्लास, अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, डिजिटल लाइब्रेरी, मल्टीपरपज हॉल, खेलकूद का मैदान, रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
हर कक्षा में बच्चों को डिजिटल एजुकेशन प्लेटफॉर्म और डिजिटल लर्निंग के ज़रिए पढ़ाई कराई जाएगी। साथ ही *सोलर पैनल, **मॉड्यूलर किचन, *डाइनिंग हॉल और सीसीटीवी कैमरे जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से विद्यालय को सुसज्जित किया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार-II ने बताया कि मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण से मिर्जापुर ब्लॉक के आसपास के सैकड़ों गांवों के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिलेगी। इससे न केवल जिले की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी बल्कि ग्रामीण बच्चों का भविष्य भी उज्ज्वल होगा।
विद्यालय निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है। कार्य शुरू होते ही जल्द ही विद्यालय का भव्य स्वरूप धरातल पर दिखाई देगा।



- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी