आजमगढ़।जहां एक ओर शादियों में महंगे कपड़े, ज्वेलरी, आलीशान सजावट और दिखावे की होड़ चल रही है, वहीं आजमगढ़ जिले के अहरौला ब्लॉक के राजा पट्टी गांव के रहने वाले हरकेश यादव ने अपनी शादी में सादगी की ऐसी मिसाल पेश की, जो लोगों के दिल छू गई।
हरकेश यादव, जो लेदौरा से दो बार महा प्रधान भी हैं, बिना किसी दिखावे के सादे कपड़े पहनकर, बिना जूते पहने अपनी बारात लेकर पहुंचे। न तो महंगे कपड़े, न ब्रांडेड जूते, न कोई दिखावा — फिर भी उनकी शादी चर्चा का विषय बन गई।
सबसे ख़ास बात ये रही कि जहां अक्सर शादियों में छोटी-छोटी बातों पर महिलाएं नाराज़गी जता देती हैं, वहीं उनकी दुल्हन ने भी उनके इस फैसले को दिल से अपनाया और खुशी-खुशी उनके साथ नए जीवन की शुरुआत की।
जब हरकेश यादव से पूछा गया कि उन्होंने जूते क्यों नहीं पहने और सादगी भरी शादी क्यों की, तो उनका जवाब था —
शादियों में बेवजह का दिखावा कर लोग कर्ज में डूब जाते हैं। हमारा मकसद है कि समाज को जागरूक करें कि खुशी पैसे से नहीं, रिश्तों और अपनत्व से मिलती है। सीमित संसाधनों में भी आदमी खुश रह सकता है।”उनकी यह पहल अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे एक सकारात्मक संदेश के रूप में देख रहे हैं।



- नई किरण पहल के तहत आजमगढ़ पुलिस ने दो बिछड़े परिवारों का पुनर्मिलन कराया
- मुबारकपुर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को ₹19,849 की राशि दिलाई वापस
- आजमगढ़: अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को दबोचा