थाना तहबरपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, नंबर प्लेट बदलकर बेचने की थी तैयारी

शेयर जरूर कीजिए.


थाना तहबरपुर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसे बेचने की फिराक में था।

उप निरीक्षक संतोष कुमार राय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव पुत्र राममनोहर उर्फ राममनोरथ यादव, निवासी ग्राम रामपुर अरगुपुर कला, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर बताया। उसकी उम्र 28 वर्ष है।

पुलिस को शक होने पर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल फरवरी माह में ग्राम गोरारी खलीलपुर, थाना खेतासराय, जौनपुर में एक शादी समारोह से चोरी की गई थी। उसने बाइक को छुपा कर रखा था और अब उसे आजमगढ़ के फर्जी नंबर प्लेट (UP 50L 4899) के साथ बेचने की योजना बना रहा था।

जब बाइक की वास्तविक जानकारी निकाली गई तो पता चला कि उसका असली नंबर UP 62BP 1141 है। ई-चालान ऐप से जांच करने पर वाहन का विवरण सुपर स्प्लेंडर, स्वामी का नाम मुंद्रिका मौर्य पुत्र अश्वनी कुमार, निवासी गथना नरौली, जनपद जौनपुर पाया गया।

गिरफ्तारी के समय अभियुक्त द्वारा मोटरसाइकिल के इंजन और चेचिस नंबर को खुरचकर मिटाने का प्रयास किया गया था, जिससे उसकी पहचान न हो सके। थाना खेतासराय से संपर्क करने पर यह पुष्टि हुई कि उक्त बाइक की चोरी की रिपोर्ट पहले से दर्ज है।

पंजीकृत अभियोग:

  • मु0अ0सं0 121/2025
  • धारा: 35(ख), 317(2), 317(4), 318(4), 338, 336(3), 340(2) भा0न्या0सं0
  • थाना: तहबरपुर, जनपद आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है:

क्र.मु0अ0सं0धाराथानाजनपद
1342/202475/351(3) भा0न्या0सं0अखण्डनगरसुलतानपुर
2155/2022323/427/504/506 भा0द0वि0शाहगंजजौनपुर
340/2025303(2) भा0न्या0सं0खेतासरायजौनपुर
Join Us

बरामदगी:

  • एक अदद चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
  • फर्जी नंबर प्लेट

थाना तहबरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है। चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है।

Leave a Comment