सराय जगरनाथ स्थित सनबीम स्कूल के कक्षा 8 के छात्र विराज पटेल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि परिश्रम और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। विराज ने महाराष्ट्र के पुणे जनपद में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिलिट्री स्कूल में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
इस उपलब्धि से न सिर्फ स्कूल का, बल्कि पूरे जिले का नाम भी रोशन हुआ है।
विराज की इस सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना श्रीवास्तव ने उसे हार्दिक बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही विद्यालय के निदेशक श्री प्रशांत गुप्ता एवं श्रीमती शुभ्रा गुप्ता ने भी विराज की उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना