आजमगढ़:थाना रानी की सराय पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये ठगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई उ0नि0 हैदर अली मंसूरी एवं उनकी टीम द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी आकाश सोनकर निवासी सेठवल, थाना रानी की सराय, आजमगढ़ ने दिनांक 29 दिसंबर 2023 को एक प्रार्थना पत्र थाना रानी की सराय में प्रस्तुत किया था। वादी ने आरोप लगाया था कि अभियुक्त महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं उनके परिवारजनों द्वारा रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल ₹12 लाख की रकम वसूली गई। साथ ही फर्जी व कूटरचित जॉइनिंग लेटर भी उपलब्ध कराया गया। जब वादी ने पैसे की वापसी की मांग की तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इस मामले में थाना रानी की सराय पर मु.अ.सं. 416/2023 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 व 120बी भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना उ0नि0 हैदर अली मंसूरी द्वारा की जा रही थी।
गिरफ्तारी का विवरण:
आज दिनांक 25 मई 2025 को उ0नि0 हैदर अली मंसूरी व उनकी टीम द्वारा मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया:
- महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण मुरारी लाल
- रुचि श्रीवास्तव पत्नी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
दोनों अभियुक्त निवासी मकान संख्या 286, पूर्वी सहोदरपुर, थाना कोतवाली, जनपद प्रतापगढ़ के हैं। उन्हें कोटिला क्षेत्र से सुबह लगभग 11:20 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
थाना रानी की सराय पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को स्थानीय जनता द्वारा सराहा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना