आजमगढ़: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, लापरवाही का आरोप, क्लीनिक के बाहर हंगामा

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़:मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया। प्रसव के लिए भर्ती कराई गई 24 वर्षीय महिला गुंजा यादव और नवजात शिशु की मौत से परिजन आक्रोशित हो उठे और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार, जहानागंज थाना क्षेत्र के मुहासिल गांव निवासी बृजेश यादव की पत्नी गुंजा यादव को शनिवार सुबह 6 बजे जमुड़ी बाजार स्थित एनएम क्लीनिक में प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया था। सुबह करीब 9:30 बजे गुंजा ने एक मृत शिशु को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि उचित इलाज न मिलने और लापरवाही बरतने के कारण कुछ ही घंटों बाद गुंजा की भी मौत हो गई।

घटना के बाद मृतका के परिजनों ने जच्चा-बच्चा का शव क्लीनिक के बाहर रखकर तीन घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मृतका के मायके मोहब्बतपुर और ससुराल पक्ष के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और क्लीनिक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

सूचना मिलते ही लोहरा चौकी प्रभारी प्रमोद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका।

परिजनों ने क्लीनिक में तैनात चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.

Join Us

Leave a Comment