आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के नाऊपुर गांव में एक मामूली सड़क विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया। दामाद और गांव के एक व्यक्ति के बीच कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव करने आई महिला को गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस जांच में जुट गई है।
घटना नाऊपुर गांव की है, जहां रमावती (55), पत्नी रामबली राजभर की गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रमावती का दामाद संजू पांडेय चारपहिया वाहन से अपनी ससुराल लौट रहा था। रास्ते में गांव निवासी शिव केतु सिंह, जो मोटरसाइकिल से अपने बच्चे का बाल कटवाकर लौट रहे थे, से वाहन की हल्की टक्कर हो गई। इस मामूली टक्कर को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
विवाद के बाद शिव केतु सिंह अपने घर गया, वहां से असलहा लेकर लौटा और रमावती के घर पहुंचकर दोबारा झगड़ा करने लगा। इसी दौरान जब रमावती ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो शिव केतु ने फायरिंग कर दी। गोली रमावती के पेट में लगी। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका की बेटी ने रोते हुए बताया, “हमारे जीजा रास्ते से आ रहे थे, तभी एक बाइक वाले से टक्कर हो गई। बाद में वो लोग हमारे घर आकर झगड़ा करने लगे। अम्मा ने जब बीच-बचाव किया तो उन्हें गोली मार दी गई। हम इंसाफ चाहते हैं।”
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया, “थाना अतरौलिया क्षेत्र में एक वाहन टक्कर को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद एक पक्ष के व्यक्ति ने अपने घर जाकर असलहा लाया और महिला को गोली मार दी। महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना