आजमगढ़: दीदारगंज थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध असलहे, धारदार हथियार और चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सभी की गिरफ्तारी ग्राम पल्थी के पास चेकिंग के दौरान की गई।
घटना का विवरण:
वादी रुपेश कुमार पुत्र शंकर गौतम, निवासी खैरुद्दीनपुर अलीबक्स, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ ने 15 मई 2025 को एक लिखित तहरीर दी थी, जिसमें ग्राम समुद्रपुर से उसकी मोटरसाइकिल (UP50BJ8739) चोरी होने की बात कही गई थी। इस पर थाना दीदारगंज में मु0अ0सं0-124/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच के दौरान अभियुक्तों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी के आधार पर इसमें धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ी गई।
गिरफ्तारी का विवरण:
दिनांक 16 मई 2025 को व0उ0नि0 अनिल कुमार सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गद्दोपुर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोका गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। तीनों की पहचान इस प्रकार हुई:
- बीरू कुमार पुत्र फिरन्ती, निवासी ग्राम आमगांव, थाना दीदारगंज, उम्र 21 वर्ष
- शनी गौतम पुत्र लालचन्द, निवासी ग्राम आमगांव, उम्र 19 वर्ष
- जय कुमार गौतम पुत्र दलसिंगार, निवासी ग्राम आमगांव, उम्र 23 वर्ष
बरामद सामान:
- बीरू कुमार के पास से एक अदद तमंचा .303 बोर और दो अदद जिंदा कारतूस
- शनी गौतम और जय कुमार के पास से एक-एक अवैध चाकू
- जय कुमार के पास से एक हजार रुपये नकद
- चोरी की तीन मोटरसाइकिलें
पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूला कि दिनांक 10.05.25 को समुद्रपुर की एक बारात से उक्त मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसके अलावा उन्होंने लगभग 40 दिन पूर्व शाहगंज कस्बे से और 09.05.25 को थाना सिधारी क्षेत्र से भी बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है। जय कुमार ने स्वीकार किया कि दिसंबर 2024 में ग्राम संग्रामपुर से अनाज व अन्य सामान चोरी कर ₹32,000 में बेच दिया था, जिसे तीनों ने आपस में बांट लिया।
पंजीकृत अभियोग:
- मु0अ0सं0-125/25 – धारा 317(2) बीएनएस, 3/7/25 आर्म्स एक्ट, 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना दीदारगंज
- मु0अ0सं0-124/25 – धारा 303(2) बीएनएस, थाना दीदारगंज
गिरफ्तार करने वाली टीम:
- प्र0नि0 राकेश कुमार सिंह
- व0उ0नि0 अनिल कुमार सिंह
- एसआई सुरेन्द्र यादव
- एसआई नागेन्द्र कुमार पाण्डेय
- एसआई धर्मेन्द्र तिवारी
- कां. सुधांशु यादव
- कां. कृष्ण कुमार पटेल
- कां. दीपक यादव




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना