आज दिनांक 16 मई 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विवेक त्रिपाठी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ के सभागार में NCRP (National Cybercrime Reporting Portal) पोर्टल पर प्राप्त साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतों के प्रभावी निस्तारण को लेकर जनपद के समस्त कंप्यूटर ऑपरेटरों एवं साइबर हेल्प डेस्क कर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी के दौरान श्री त्रिपाठी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई ही पीड़ितों को राहत पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम है।
जनवरी 2025 से अब तक की उपलब्धि
आजमगढ़ जनपद की साइबर सेल द्वारा जनवरी 2025 से अब तक साइबर अपराध से जुड़े मामलों में कुल ₹14,20,304/- रुपए की धनराशि होल्ड कराई गई है।
इसमें से ₹10,94,182/- रुपए की राशि पीड़ितों को वापस कराई गई, जो कि साइबर अपराध नियंत्रण में पुलिस की सक्रियता और तत्परता को दर्शाता है।
गोष्ठी का उद्देश्य साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए तंत्र को और अधिक मजबूत करना तथा पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना था।
पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि यदि किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी का शिकार हों तो तुरंत NCRP पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या नजदीकी साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराएं। त्वरित सूचना से धन वापसी की संभावना बढ़ जाती है।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना