आजमगढ़:थाना कन्धरापुर पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए बीती रात चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और नगदी बरामद की है। अभियुक्त के खिलाफ पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी की पूरी जानकारी:
दिनांक 15.05.2025 की रात्रि करीब 2:00 बजे उ0नि0 लाल सिंह, उ0नि0 रमेश कुमार व उ0नि0 मयंक कृष्ण उपाध्याय अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान ग्राम पहाड़पुर के पास कपसा मड़ैया जाने वाले रास्ते पर स्थित पुलिया से अभियुक्त विनोद यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम कपसा, थाना कन्धरापुर (उम्र करीब 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी:
- एक अदद देशी तमंचा .315 बोर
- एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
- नगद ₹3200 (जिसमें ₹500 के 6 नोट और ₹100 के 2 नोट शामिल हैं)
पुलिस के अनुसार ₹150 तथा बरामद असलहा व कारतूस मु0अ0सं0 137/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जब्त किए गए हैं, जबकि ₹3200 की नगदी का संबंध मु0अ0सं0 101/2025 धारा 303(3)/318(4)/317(2) BNS से है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया, जिसमें अब तक कुल 9 संगीन मामले दर्ज पाए गए:
- मु0अ0सं0 244/2011 – धारा 399/402 भादवि
- मु0अ0सं0 246/2011 – धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
- मु0अ0सं0 530/2011 – धारा 110G सीआरपीसी
- मु0अ0सं0 60/2023 – धारा 60 आबकारी अधिनियम
- मु0अ0सं0 110/2017 – धारा 60 आबकारी अधिनियम
- मु0अ0सं0 122/2020 – धारा 323/504/506/324 भादवि
- मु0अ0सं0 254/2022 – धारा 323/504/506 भादवि
- मु0अ0सं0 101/2025 – धारा 318(4)/303(2)/317(2) BNS
- मु0अ0सं0 137/2025 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना