आजमगढ़,:कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का सफल अनावरण किया है।
घटना का विवरण:
वादी अमन सिंह पुत्र अवनीश कुमार सिंह, निवासी मोहल्ला आराजीबाग, आजमगढ़ द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, दिनांक 30 मार्च 2025 को वह देवी मंदिर के दर्शन के लिए चौक गया था और वहीं अपने परिचित श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान मंजीत सिंह ने फोन कर उसकी लोकेशन पूछी और थोड़ी देर में हर्षीत मल्होत्रा के साथ वहां पहुंच गया।
दोनों ने अमन सिंह को गालियाँ दीं और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। मंजीत ने उसका गला दबाया, जबकि हर्षीत ने कड़िया उठाकर सिर पर वार किया, जिससे उसकी आंख पर गंभीर चोट लगी और दिखाई देना धुंधला हो गया। भीड़ में शामिल रवी गुप्ता व अन्य 10-12 लोगों ने भी मारपीट की। किसी तरह पीड़ित जान बचाकर कोतवाली पहुंचा।
उक्त मामले में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 162/25 धारा 3(5), 109, 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण:
दिनांक 14 मई 2025 को निरीक्षक रफी आलम मय टीम द्वारा मुकदमे से संबंधित दो वांछित अभियुक्तों:
- पंकज गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता (उम्र 27 वर्ष)
- नीरज गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता (उम्र 22 वर्ष),
— दोनों निवासी सदावर्ती चौक, थाना कोतवाली, आजमगढ़ — को समय 20:50 बजे बाजबहादुर से पुलिस हिरासत में लिया गया।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना