Azamgarh News:साइबर अपराधों के खिलाफ सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए आजमगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली क्षेत्र के निवासी नीलाम्बुज गुप्ता के साथ हुई साइबर ठगी में ₹23,584 की रकम वापस कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित नीलाम्बुज गुप्ता, पुत्र शिव गौरी शंकर गुप्ता, निवासी कोलबाजबहादुर, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़, के साथ ₹53,673 की साइबर ठगी की गई थी। इस संबंध में उन्होंने NCRP पोर्टल पर शिकायत संख्या 33108240101529 दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा ₹36,584 की राशि होल्ड कराई गई।
पुलिस की कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 05.09.2024 को थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 490/24 धारा 318(4) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। न्यायालय से कोर्ट ऑर्डर प्राप्त कर ₹23,584 की राशि पीड़ित के खाते में वापस कराई गई।
इस सराहनीय कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम:
- उप निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़
- महिला आरक्षी उमा वर्मा, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना