आजमगढ़ में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के कोट मोहल्ले में रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि शाम करीब 8 बजे स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। हमले में स्कूटी सवार को एक गोली छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया।

Join Us

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी गौरव शर्मा और शहर कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह विवाद पहले से चल रहा था और दोनों पक्षों के बीच कोतवाली में समझौते की भी बात सामने आई थी। आरोप है कि हमला करने वाला आरोपी युवक 5 मार्च को लखनऊ में पुलिस पर हमला करने के मामले में भी शामिल था।

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पीड़ित देवाशीष तिवारी, जो कि कुर्मी टोला निवासी योगेश तिवारी का पुत्र है, ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया गया कि उसका एलवल मोहल्ले के एक युवक से पुराना विवाद चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

Leave a Comment