थाना रौनापार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी गए पम्पसेट व सामान के साथ एक और अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

थाना रौनापार पुलिस ने पम्पसेट चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त मनोज पुत्र त निवासी भैसाड़, थाना रौनापार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी गया पम्पसेट समेत अन्य सामान भी बरामद किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:
वादी माला पटेल पुत्र छबिलाल पटेल निवासी सपहा पाठक, थाना रौनापार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, दिनांक 14 अप्रैल 2025 की रात्रि में उनके खेत में लगे पम्पसेट वाले कमरे का ताला तोड़कर गांव भैसाड़ के चार व्यक्तियों – मनोज, गोलू, किशन और वाहिद – द्वारा पम्पसेट सहित अन्य सामान की चोरी की गई थी। इस संबंध में थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 140/25 धारा 305/331(4) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

अब तक की पुलिस कार्रवाई:
इस मामले में पूर्व में ही दो अभियुक्त किशन पुत्र दुर्गेशवाहिद पुत्र बफाती को 23 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब तीसरे अभियुक्त मनोज पुत्र तीरथ को आज 08 मई 2025 को सुबह लगभग 05:50 बजे ग्राम रोहुवार से गिरफ्तार किया गया।
वहीं चौथा अभियुक्त गोलू पुत्र हरेन्द्र अब भी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है।

बरामद सामान:

  • 01 किर्लोस्कर कम्पनी का 5 HP का इंजन
  • 01 पुराना फावड़ा
  • 01 सेक्शन पाइप (हरा रंग)
  • 01 रेक्सवाल
  • 01 हैण्डपम्प का मुण्डा (धानी रंग)
  • 670 रुपये चोरी की रकम (मु0अ0सं0 121/25 में)
  • अभियुक्त मनोज से 560 रुपये नकद

बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2)/3(5) बी.एन.एस. की बढ़ोतरी की गई है।

गिरफ्तार पुलिस टीम:

  • उ0नि0 मधुसूदन मिश्रा
  • उ0नि0 सुमित सिंह
  • का0 चन्दन गौड
  • का0 उमेश सिंह

थाना रौनापार पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि अपराधियों के लिए कानून का शिकंजा लगातार सख्त होता जा रहा है।

Join Us

Leave a Comment