अंबेडकरनगर: सरयू नदी में डूबने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

शेयर जरूर कीजिए.

अंबेडकरनगर, 9 मई — जिले के माझा कम्हरिया गांव में सरयू नदी में स्नान करते समय दो किशोर छात्रों की डूबने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक हादसा गुरुवार को उस समय हुआ जब दोनों छात्र गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में स्नान कर रहे थे।

मृतकों की पहचान 18 वर्षीय अभिनाश यादव और 15 वर्षीय प्रियांशु यादव के रूप में हुई है। अभिनाश, विवेक यादव का पुत्र था, जबकि प्रियांशु अपने मामा विवेक यादव के घर रह रहा था और वहीं पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

स्थानीय लोगों और परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आधे घंटे में दोनों के शव नदी से बाहर निकाले। तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहांगीरगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप तिवारी ने घटना की पुष्टि की है।

इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Join Us

Leave a Comment