आजमगढ़, 04 मई 2025 – नशे के खिलाफ अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना देवगांव पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 2 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उपनिरीक्षक संजय यादव, अभिषेक कुमार मिश्रा और विनय कुमार सिंह की संयुक्त टीम द्वारा मोलनापुर ब्रिज पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध स्थिति में मिले राजेन्द्र यादव पुत्र गयादीन यादव, निवासी ग्राम मौधा मकरसन, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास छोले के झोले में रखा हुआ 2 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के समय को पुलिस ने दोपहर 2:50 बजे दर्ज किया। अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 148/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत थाना देवगांव में मामला पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि नशे के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी, ताकि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना