फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)। थाना उत्तर क्षेत्र की आगरा गेट पुलिस चौकी में तैनात दरोगा की बर्थडे पार्टी उस समय विवाद का केंद्र बन गई, जब जश्न के दौरान पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए। मंगलवार देर रात आयोजित इस पार्टी में वर्दीधारी सिपाही आपसी रंजिश में इस कदर उलझे कि मारपीट तक पहुंच गए।
पार्टी चौकी प्रभारी गौरव वर्मा के जन्मदिन पर आयोजित की गई थी, जहां सिपाही उन्हें लुभाने की कोशिश में जुटे थे। इसी दौरान दो सिपाही एक अन्य सिपाही से भिड़ गए और उसे पकड़कर जमकर पीटा। आरोप है कि मारपीट के दौरान धक्का-मुक्की भी की गई।
रात में मामला किसी तरह शांत हो गया, लेकिन इसकी जानकारी जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौरभ दीक्षित तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। जांच के बाद चौकी प्रभारी गौरव वर्मा, सिपाही अजीत और सिपाही इश्तकार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके साथ ही तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।
पुलिस विभाग में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली इस घटना की पुलिस महकमे में निंदा की जा रही है।


