थाना महराजगंज, आजमगढ़गैंगेस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी योगेन्द्र उर्फ जोगेन्द्र गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 24 अप्रैल 2025: थाना महराजगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगेस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी योगेन्द्र उर्फ जोगेन्द्र को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध लंबे समय से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह अपने गिरोह के साथ मिलकर चोरी, नकबजनी जैसे अपराधों को अंजाम देता रहा है।

प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान अभियुक्त को उसके गांव अराजी अमानी से सुबह करीब 11:40 बजे गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: योगेन्द्र उर्फ जोगेन्द्र
  • पिता का नाम: मकरी
  • निवासी: अराजी अमानी, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़
  • उम्र: लगभग 42 वर्ष
  • पंजीकृत अभियोग:
    • मु0अ0सं0 111/25, धारा 3(1), 2(ख)(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट

आपराधिक इतिहास:

  1. मु0अ0सं0 39/18 – धारा 323, 427, 452, 504, 506 भादवि
  2. मु0अ0सं0 45/19 – धारा 3/25 आयुध अधिनियम, 10 यूपी गुण्डा नियंत्रण अधिनियम
  3. मु0अ0सं0 61/18 – धारा 147, 149, 323, 336, 452, 504, 506 भादवि
  4. मु0अ0सं0 199/17 – धारा 354(क), 354(ख), 376, 504, 506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट
  5. मु0अ0सं0 268/23 – धारा 380, 411, 457 भादवि
  6. मु0अ0सं0 325/23 – धारा 380, 411, 457 भादवि
  7. मु0अ0सं0 336/23 – धारा 3/25 आयुध अधिनियम
  8. मु0अ0सं0 111/25 – गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज

अभियुक्त और उसके गिरोह की जनपद में सक्रियता से आमजनमानस में भय और आतंक का वातावरण बना हुआ था, जिसके चलते लोग इनके विरुद्ध शिकायत या गवाही देने से भी डरते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा गैंग चार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद कार्रवाई की गई।

Join Us

Leave a Comment