गंभीरपुर, आज़मगढ़ – दिनांक 24 अप्रैल 2025 को थाना गंभीरपुर पुलिस ने अपहरण के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त अरमान पुत्र शफीक निवासी रानीपुर रजमो, थाना गंभीरपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
वादी ने 24 अप्रैल को थाना गंभीरपुर में लिखित तहरीर दी थी कि अभियुक्त अरमान ने उनकी नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर 22 अप्रैल की रात बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस मामले में थाना गंभीरपुर पर मु0अ0सं0 108/25, धारा 137(2), 87 BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
आज दोपहर करीब 1:10 बजे उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुहम्मदपुर तिराहे से अभियुक्त अरमान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अपहृता को भी सुरक्षित बरामद किया गया.



- नई किरण पहल के तहत आजमगढ़ पुलिस ने दो बिछड़े परिवारों का पुनर्मिलन कराया
- मुबारकपुर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को ₹19,849 की राशि दिलाई वापस
- आजमगढ़: अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को दबोचा