अलीगढ़ की बेमेल लव स्टोरी: सास दामाद के साथ फरार, पीड़ित बोला- ‘अब वो हमारे लिए मर चुकी है’

शेयर जरूर कीजिए.


अलीगढ़ जिले में सास और होने वाले दामाद की बेमेल प्रेम कहानी ने सबको चौंका दिया है। इस मामले में अब रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को जब समाचार टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची तो महिला के पति ने चुप्पी तोड़ते हुए कई चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि रात करीब 10 बजे उन्होंने अपनी पत्नी के होने वाले दामाद को फोन किया। पहले तो उसने बात को टालने की कोशिश की, लेकिन जब शक गहराया और दबाव बनाया गया तो वह भड़क उठा। उसने धमकी भरे लहजे में कहा, “तुमने 19 साल अपनी पत्नी का शोषण किया है। अब भूल जाओ, वरना घर वीरान कर दूंगा।” इसके बाद उसने फोन काट दिया। तब से दोनों का कोई सुराग नहीं है।

पीड़ित ने बताया कि अब वह अपनी पत्नी से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता और यहां तक कह दिया, “अगर वह सामने आ गई तो मैं उसकी जान ले लूंगा। वो हमारे लिए अब मर चुकी है।”

परिवार की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द उन्हें सामने लाकर महिला द्वारा ले जाए गए ₹5.5 लाख के जेवरात और ₹3.5 लाख नकद वापस दिलवाए।

रिश्ता बना, लेकिन धोखा मिला

बेटी के पिता ने बताया कि रक्षाबंधन के आसपास उन्होंने अपनी 18 वर्षीय बेटी के लिए एक रिश्ता खोजा था, जो मौसी के बेटे के जरिए तय हुआ। लड़का अलीगढ़ के पास के गांव का रहने वाला है और उसका बहनोई रुद्रपुर (उत्तराखंड) में रहता है।

शुरुआत में बातचीत ठीक चली और रिश्ता पक्का हो गया। लेकिन इसी बीच युवक ने महिला (अपनी होने वाली सास) से बातचीत शुरू कर दी। फोन पर लंबी बातें होती थीं। पति ने स्वीकार किया कि शुरुआत में कुछ घंटे बात होती थी, लेकिन बाद में तो पत्नी दिनभर उसी से बात करने लगी।

पति ने बताया कि युवक ने बहाना बनाकर सास से खुद के लिए मोबाइल की मांग की। पहले तो मना किया गया, लेकिन जिद के चलते 1 अप्रैल को उसे नया मोबाइल दिलवा दिया गया। मीडिया में यह खबर फैली थी कि युवक ने महिला को मोबाइल गिफ्ट किया था, लेकिन हकीकत इससे उलट है।

मार्च में महिला ने अपने पति से कहा था कि वह दामाद की तबीयत देखने जा रही है और पांच दिन वहां रुककर वापस लौटी थी। 6 अप्रैल को जब पति कार्ड देने गया, तो महिला अपनी बहन के घर रुकने की बात कहकर माल लेकर दामाद के साथ चली गई।

बेटी ने बताया कि मां ही हमेशा उस लड़के से बात करती थी। जब भी उसने खुद बात करने की कोशिश की, युवक बात टाल देता था। उसे खुद भी कई बार शक हुआ, लेकिन मां की भूमिका देखकर हैरान रह गई

फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। परिवार की मांग है कि दो दिन के भीतर दोनों को सामने लाकर पूरा मामला साफ किया जाए और उनका कीमती सामान वापस दिलाया जाए।

Join Us

Leave a Comment