सऊदी अरब से रोज़ी-रोटी कमा कर लौटे एक युवक को उसकी पत्नी द्वारा दिल दहला देने वाली धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने मेरठ के बहुचर्चित ब्रह्मपुरी हत्याकांड का हवाला देते हुए उसे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में बंद करने की धमकी दी है।पीड़ित ने बताया कि उसका निकाह वर्ष 2008 में हुआ था और उसके चार बच्चे हैं। वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। साल 2019 में वह सऊदी अरब चला गया था और करीब चार साल बाद जब घर लौटा तो पत्नी का व्यवहार पूरी तरह बदल चुका था।स्थानीय लोगों ने उसे बताया कि उसकी अनुपस्थिति में घर पर बाहरी लोगों का आना-जाना बढ़ गया था। जब उसने इस विषय में पत्नी से सवाल किया तो उल्टे उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।
जब युवक ने अपने ससुराल पक्ष से मदद की उम्मीद की तो वहां से भी कोई सहयोग नहीं मिला। कुछ दिन पहले जब उसने पत्नी से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की, तो उसने मेरठ के बहुचर्चित ‘ड्रम हत्याकांड’ की याद दिलाकर उसे धमकाया।
डरा-सहमा युवक अब घर छोड़कर कहीं और रह रहा है और लगातार मानसिक तनाव में है। उसने पुलिस अधिकारियों से लिखित शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


