फतेहपुर (हथगाम): जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रधान परिवार के विनोद सिंह (45), उनके छोटे भाई अनूप सिंह (40) और बेटे अभय प्रताप सिंह (21) की खेत जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने सिर्फ गोलियां ही नहीं चलाईं, बल्कि मरने के बाद भी डंडों से शवों को पीटकर अपनी रंजिश की आग निकाली।
हत्या से पहले बढ़ा विवाद, फिर चली गोलियां
घटना उस वक्त हुई जब पप्पू सिंह (विनोद सिंह) दरवाजे पर खड़े थे। उसी दौरान पूर्व प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह का बेटा पीयूष ट्रैक्टर लेकर आटा लेने जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों के बीच पहले घूरने की बात को लेकर कहासुनी हुई, फिर पीयूष ने गाली दी और ट्रैक्टर बढ़ा दिया। इस पर पप्पू सिंह ने लाठी लेकर पीछा किया और ट्रैक्टर रुकवाया।
फोन पर सूचना मिलते ही मुन्नू सिंह, उनके अन्य साथी मौके पर पहुंचे। इधर पप्पू सिंह का बेटा अभय और भाई अनूप भी पहुंच गए। इसी दौरान मारपीट शुरू हुई और पप्पू सिंह की लाठी से मुन्नू सिंह के सिर पर वार हुआ। जैसे ही मुन्नू सिंह गिरा, वैसे ही उसके पक्ष की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई।
फायरिंग के बाद भी हमलावर नहीं रुके। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पप्पू सिंह की लाश पर डंडों से लगातार प्रहार किए गए, जिससे डंडा खून से लाल हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मृतकों को 312 बोर और 32 बोर के तमंचों से गोली मारी गई। पप्पू सिंह को पांच गोलियां लगीं, जबकि अभय को सीने और पेट में दो गोलियां मारी गईं। अनूप सिंह की कनपटी पर गोली लगी।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच वर्षों से रंजिश चली आ रही थी। कभी गाली-गलौज तो कभी मारपीट होती रहती थी, जो अब खून-खराबे में बदल गई। दोनों के घर और खेत पास-पास होने से टकराव आम हो चला था।
हत्या के बाद सभी आरोपी स्कॉर्पियो से मौके से फरार हो गए। मृतक विनोद सिंह भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला उपाध्यक्ष भी थे। घटना की सूचना मिलते ही गांव में भारी भीड़ जुट गई और शवों को उठाने से ग्रामीणों ने इंकार कर दिया।
करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद एसपी धवल जायसवाल के सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस भीषण हत्याकांड की जांच के लिए प्रयागराज एडीजी भानू भास्कर, आईजी प्रेम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अनूप सिंह की पत्नी मनीषा की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह, उनके बेटे पीयूष व अन्य चार साथियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना