गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बैराडीह गांव निवासी प्रकाश जायसवाल ने ज़मीन के सौदे में 1.30 करोड़ रुपये की ठगी और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी हेमराज मीना को शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर सिधारी थाने में सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
प्रकाश जायसवाल के अनुसार, 10 अप्रैल 2024 को सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली में पांच बिस्वा ज़मीन खरीदने के लिए सौदा तय हुआ था, जिसमें अमित सिंह समेत अन्य लोगों को उन्होंने 1.30 करोड़ रुपये नकद दिए। आरोप है कि अमित सिंह ने ज़मीन की रजिस्ट्री उनके नाम करने के बजाय सोनम पाटिल और धीरज पाटिल के नाम कर दी। सौदे के दौरान मालियत का पैसा खाते में लेने की बात कही गई थी, जबकि शेष रकम नकद में ली गई।
जब प्रकाश ने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दिया। 27 नवंबर 2024 को बातचीत के बहाने बुलाया गया, लेकिन उसी दिन शाम करीब तीन बजे सिधारी थाने से लौटते समय बृजेश पांडेय की वेल्डिंग दुकान पर अमित सिंह और उसके ड्राइवर अश्वनी ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी के अनुसार, पीड़ित की तहरीर पर अमित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हरिशंकर सिंह, मधु सिंह, प्रवीन कुमार सिंह, महफूज और अश्वनी — सभी निवासी रैदोपुर, शहर कोतवाली — के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना